आज से बिग बैश लीग की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया, जिसमें सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. मोइसेस हेनरिक्स की कप्तानी में सिडनी सिक्सर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 149 रन बनाए. लेकिन पहले ही मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद फैंस को नहीं थी. दरअसल, सिडनी थंडर के विकेटकीपर बल्लेबाज और इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर के साथ एक हादसा हो गया. सिडनी सिक्सर्स की टीम उस दौरान बल्लेबाजी कर रही थी. स्पिनर अर्जुन नायर पारी का 16वां ओवर लेकर मैदान पर आए. सैम बिलिंग्स ने अर्जुन की गेंद को स्क्वेयर लेग की तरफ धकेला और तेजी से रन लेने के लिए भाग गए. बिलिंग्स ने तेजी से दौड़ते हुए एक की जगह दो रन पूरे कर लिए. तभी फील्डर ने स्क्वेयर लेग से थ्रो फेंका जो एक बाउंस खाकर सीधे बटलर के हेलमेट पर जा लगा.
हेलमेट पर गेंद सीधा टकरा गई, जिसके बाद बटलर कुछ देर तक मैदान पर ही लेटे रह गए. बटलर के सिर पर गेंद लगने से फील्डर काफी डर गया था. इसके बाद बटलर की चोट को जांचने के लिए फीजियो को मैदान पर बुलाया गया. जिस वजह से खेल को भी थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. फीजियो ने चेक करने के बाद उन्हें बिल्कुल स्वस्थ बताया. इसके बाद जोस बटलर एक बार फिर से कीपिंग करने लगे.
