Sports

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज छोड़कर IPL खेलने के दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ियों के फैसले पर बोले हेड कोच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के चक्कर में कुछ दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इसको लेकर टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच मार्क बाउचर ने अपनी बात रखी है। बाउचर का मानना है कि आईपीएल में खेलने से टीम के खिलाड़ियों को इस साल के अंत में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा। इसके अलावा टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान बेंच स्ट्रेंथ देखने का भी मौका मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीका के चोटी के पांच खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर और एनरिच नोर्ट्जे पाकिस्तान के खिलाफ केवल दो वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद वे 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए भारत पहुंच जाएंगे। बाउचर ने कहा, ‘इन खिलाड़ियों के सीरीज के मैचों में नहीं खेलने के फायदे और नुकसान हैं, लेकिन हम पहले से इसे जानते थे क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और सीएसए (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) के बीच आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को छोड़ने का समझौता हो रखा है और कोविड-19 के कारण शेड्यूल अनुकूल तैयार नहीं किया जा सका।’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने का एक बड़ा फायदा यह है कि भारत में इस साल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल में भागीदारी का हमें वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा। इससे उन्हें अलग-अलग स्थलों में खेलने और विरोधी टीमों को समझने का मौका मिलेगा। वे वहां छुट्टियां मनाने नहीं जा रहे हैं और इससे हमें अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिलेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *