नई दिल्ली । टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। पिछले 15 महीनों में उन्हें न तो ज्यादा विकेट मिले हैं और न ही वे बल्लेबाजों पर अंकुश लगा पाये हैं। जिस प्रकार टीम में युवा स्पिर राहुल चाहर, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल बेहरत प्रदर्शन कर रहे उसको देखते हुए अगर चहल ने अपना प्रदर्शन ठीक नहीं किया तो आने वाले दिनों में उनकी जगह ये खिलाड़ी ले लेंगे। ऐसे में उनके लिए टीम इंडिया में जगह बचा पाना संभव नहीं होगा और ऐसे में वि टी20 विश्व भी शायद ही खेल पायें। चहल ने पिछले कुछ समय में केवल 9 विकेट लिए हैं। वहीं उनके इकॉनमी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है जो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं है। चहल ने जनवरी 2020 से पहले 36 टी20 मैचों में 21.9 की औसत से 52 विकेट लिए थे। लेकिन इसके बाद चहल 11 मैच में 9 ही विकेट ले पाए और उनका गेंदबाजी औसत भी 43.88 हो गया। वहीं एकदिवसीय की बात करें तो चहल ने 2020 जनवरी से पहले 50 मैचों में 85 विकेट लिए थे लेकिन उसके बाद ये लेग स्पिनर 4 मैचों में 7 ही विकेट ले पाया और उनका इकॉनमी रेट भी 6.79 रहा है।
