नई दिल्ली |पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले से ही सौरव गांगुली की राजनीति में एंट्री को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई थी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सौरव गांगुली ने इस मुद्दे पर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सियासी डुबकी लगाने से इनकार भी नहीं किया है। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और अब अपना काम शुरू करने जा रहे हैं।

सौरव गांगुली अभी कोलकाता स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया था। उसके बाद उनकी दो बार एंजियोप्लास्टी की गई है। अब वह स्वस्थ हैं। गांगुली भी जानते हैं कि उनके राजनीति, विशेष रूप से भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। हालांकि, इस संबंध में पूछे गए सवाल को वह टाल गए। उनसे पूछा गया था कि क्रिकेटर, कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष के बाद उनकी अगली पारी कौन सी होगी? इस पर गांगुली ने कहा, ‘जीवन ने मुझे कई अवसर दिए हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।’

