प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय नौसेना की उन छह महिला अधिकारियों से मुलाकात की जिन्होंने आईएनएसवी तारिणी से समुची दुनिया की समुद्र से यात्रा की।
नाविका सागर परिक्रमा नामक इस यात्रा की शुरुआत पिछले साल 10 सितंबर को शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में चालक दल ने मिशन के विभिन्न पहलुओं पर एक प्रस्तुति पेश की जिसमें तैयारियों, प्रशिक्षण और यात्रा के दौरान अपने अनुभव को दिखाय गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर चालक दल को धन्यवाद देते हुए उन्हें अपने अनुभव को लिखने और साझा करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नौसेना प्रमुख सुनील लांबा भी मौजूद थे। लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व वाले चालक दल में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल और स्वाति पी तथा अन्य सदस्यों में लेफ्टिनेंट ऐश्वर्या बुद्दापति , एस विजया देवी और पायल गुप्ता शामिल थीं।
