काले हिरन के शिकार मामले में दोषी करार दिए गए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की ज़मानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। जोधपुर की एक अदालत ने कल सलमान खान को काले हिरन के शिकार के मामले में दोषी मानते हुए उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी। साथ ही सलमान पर दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार का ये चेहरा बता रहा है कि जोधपुर कोर्ट के फैसले ने उन्हें कितना परेशान किया है। बीस साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे जोधपुर की चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने जब सलमान खान को दोषी करार दिया तब ही उनके चेहरे की रंगत उड़ गयी। लेकिन करीब तीन घंटे बाद जब उनकी सजा का एलान हुआ तो ये साफ हो गया कि गुरुवार की रात सलमान की जेल में ही गुजरेगी । सजा का एलान होने के बाद सलमान को जोधपुर की जेल भेज दिया गया। सजा की अवधि तीन साल से अधिक होने कारण सलमान को सिर्फ सेशंस कोर्ट ही जमानत दे सकता है। सलमान की जमानत की अर्जी पर सेशंस कोर्ट में शुक्रवारको सुनवाई होगी।
अदालत ने सलमान खान को 5 साल की सजा के साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्टरूम में बहस के दौरान सरकारी वकील ने सलमान के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। वहीं सलमान के वकील की अपील थी कि सलमान को कम से कम सजा दी जाये। इससे पहले कोर्ट ने बाकी सभी आरोपी सितारों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।अदालत ने अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम को बरी कर दिया जबकि सलमान खान को दोषी ठहराया। विश्नोई समाज ने सितारों को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ अपील की बात कही है ।
गौरतलब है कि ये यह मामला ‘हम साथ साथ है’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्टूबर 1998 का है। शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने का मामला दर्ज किया गया था ।. साथ ही इस केस में सलमान को उकसाने के लिए सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे का नाम भी शामिल था। सलमान खान पर वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा अन्य कलाकारों पर वन्यजीव संरक्षण कानून की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 149 के तहत आरोप थे। सलमान खान और उनके साथियों पर 2 चिंकारा और 3 काले हिरणों के शिकार के आरोप लगा था। सलमान खान पर कुल चार मामले दर्ज हुए थे तीन हिरणों के शिकार के और चौथा आर्म्स एक्ट का। इसमें से कांकाणी गांव केस में सलमान को गुरुवार को दोषी ठहराया गया । घोड़ा फार्म हाउस केस और भवाद गांव केस में निचली अदालत से सजा मिलने के बाद हाईकोर्ट सलमान को बरी कर चुका है और मामला सुप्रीम कोर्ट में है । आर्म्स केस में भी सलमान निचली अदालत से बरी हो चुके हैं और राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है।
वैसे शिकार के अलावा सलमान मुंबई में हिट एंड रन केस में भी दोषी ठहराए जा चुके हैं और उनकी अपील ऊंची अदालत में लंबित है ।फिलहाल तो कालेहिरण के शिकार ने 20 साल बाद बॉलीवुड के टाइगर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और अब उऩकी रिहाई का फैसला शुक्रवार को ही संभव है ।
