Socity

AADHAR का अब देश के पोस्ट आॅफिस में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, स्थापित किये गये 6,500 सेंटर

नयी दिल्ली : धीरे-धीरे आधार कार्ड देश के लोगों के जीवन का मूल बनता जा रहा है. कल्याणकारी योजनाआें समेत हर दस्तावेजी आैर सरकारी कामों में पहचान के तौर पर यह अनिवार्य होता है, मगर देश में अब भी करोड़ों लोग इससे वंचित हैं. जिन लोगों के पास अब तक आधार कार्ड उपलब्ध नहीं हो सका है, उनके लिए देश के डाकघरों में भी इसकी व्यवस्था की गयी है.

 ‘आधार’ नहीं बनवानेवाले अपराधी नहीं : सुप्रीम कोर्ट 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण( यूआईडीएआई) ने कहा है कि 6,500 से अधिक डाकघरों ने आधार पंजीकरण और उसे अद्यतन करने की सेवा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है. प्राधिकरण ने कहा कि अब आधार पंजीकरण केंद्र 6,500 से अधिक डाकघरों में स्थापित कर दिये गये हैं. जल्दी ही यह सुविधा 13,000 से अधिक डाकघरों में हो जायेगी.

आईडीएआई के अधिकारियों के अनुसार, बैंक शाखाओं तथा डाकघरों में जो केंद्र खोले गये हैं, वहां प्रतिदिन आधार के लिए लगभग 70,000 नये पंजीकरण तथा आधार अद्यतन के कार्य हो रहे हैं. डाक विभाग तथा यूआईडीएआई चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से आधार पंजीकरण तथा अद्यतन सेवा उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ है. वित्त मंत्रालय ने 13,466 डाकघरों में आधार पंजीकरण तथा अद्यतन केंद्रों के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *