संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू। दस अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में होंगी 18 बैठकें। तीन तलाक से जुड़ा बिल और भगौड़ा आर्थिक अपराधी बिल होंगे एजेंडे में।
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा। इन 24 दिन के दौरान 18 बैठकें होंगी। सरकार के पास कुल 48 विधायी कामकाज हैं जिसमें 46 बिल और दो वित्तीय कामकाज शामिल हैं। संसद का ये सत्र इसलिए भी अहम है क्योंकि संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा लगभग बिना किसी कामकाज के समाप्त हो गया था। ऐसे में तमाम जरुरी बिल और आर्थिक विधेयक अटक गए थे । सरकार इस सत्र में ऐसे तमाम लंबित बिलों को पास कराना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र में दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग देने को कहा है। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि सभी दलों ने सरकार को सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक बहुत अच्छे माहौल में रही और बैठक में सभी दलों ने एक सुर में सदन चलाने के लिए पूरा सहयोग देने की बात कहीं।
