सिडनी। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। 125 देशों में एक लाख 34 हजार 300 लोगों में इसका संक्रमण फैल चुका है और लगभग 5400 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डटन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते ही डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से अमेरिका में मुलाकात की थी और वो तस्वीर भी ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने सोशल मीडिया पर डाला है। ज्ञात हो कि जब वो अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया लौटे तब उन्हें बुखार हुआ और जांच कराने पर पता चला कि वो कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले अमेरिका के एक बड़े अभिनेता और उनकी पत्नी भी ऑस्ट्रेलिया में ही इसकी चपेट में आ चुके हैं।
आस्ट्रेलिया के गृहमंत्री पीटर डटन का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को उन्हें ब्रिसबेन के एक अस्पताल में अलग वार्ड में रख दिया गया है। अमेरिका में उनकी मुलाकात इवांका ट्रंप और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र से भी हुई थी। आस्ट्रेलियाई गृहमंत्री पीटर डट्टॉन ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि जब वो जगे तो उन्हें बुखार और गले में खराश थी, लेकिन वो बेहतर महसूस कर रहे थे। फिर भी उन्होंने फौरन डॉक्टरों से संपर्क किया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई गृहमंत्री पिछले 5 मार्च को अमेरिका यात्रा पर गए थे। वहां उनकी फाइवआइज इंटेलिजेंस एलायंस ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और न्यूजीलैंड के सुरक्षा मामलों के मंत्रियों के साथ एक बैठक भी हुई थी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते ही उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल से भी मुलाकात की थी। वॉशिंगटन स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास ने जो फोटो जारी किया है, उसमें ऑस्ट्रेलियाई गृहमंत्री को इवांका के बिल्कुल पास (बिना बालों वाले) में देखा जा सकता है।
