हैदराबाद । पाकिस्तान के सूबे सिंध के शहर हैदराबाद में एक दामाद ने अपनी पत्नी समेत 4 महिलाओं को जला कर मार डाला है। यह व्यक्ति अपनी रूठी पत्नी को मनाने गया था, ससुराल में उसका पत्नी के परिजनों से झगड़ा हो गया। बहुत मनाने के बाद भी जब उसकी पत्नी उसके साथ चलने को राजी नहीं हुई तो उसने पत्नी को उसके परिवार समेत जला कर मारने की खौफनाक साजिश रच डाली।
मामला हैदराबाद के साइट एरिया इलाके का है। इस मामले में एसएसपी का कहना है कि मरने वाली महिला रेशम के पति अरशद ने परिवार की 5 महिलाओं को जला कर मारने के जुर्म को स्वीकार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यह आग योजना के तहत लगाई थी। उसने आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया था। एसएसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि ‘मरने वाली महिलाओं में मेरी पत्नी भी शामिल थी। दरअसल, कुछ दिन पहले रेशम रूठ कर अपनी मां के घर चली गई थी। आरोपी ने बताया कि वह ‘घटना के दिन अपनी पत्नी को मनाने उसके घर गया था। वहां पत्नी और उसकी मां से झगड़ा हो गया। इसी बीच वह अपने बच्चों को जबरदस्ती अपने साथ घर ले आया। फिर बच्चों को घर में छोड़ कर पेट्रोल खरीदने गया और इसके बाद फ्लैट के दरवाजे के नीचे से पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
