शिमला। हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर होने जा रहे चुनाव के लिए बीजेपी की प्रत्याशी इंदु गोस्वामी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कुल 68 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 44 विधायक हैं। विपक्षी कांग्रेस पार्टी के 21, दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है। ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
गौरतलब है कि दो अप्रैल को कांग्रेस के सांसद विप्लव ठाकुर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसी के मद्देनजर यहां की एक सीट पर चुनाव होना है। इंदू गोस्वामी हिमाचल बीजेपी इकाई की वरिष्ठ नेता हैं. इंदू गोस्वामी कांगड़ा जिले के बैजनाथ से ताल्लुक रखती हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी करीबी माना जाता है। प्रेम कुमार धूमल सरकार के दौरान इंदू गोस्वामी हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष भी रहीं हैं। काफी वक्त तक इंदू गोस्वामी हिमाचल बीजेपी की महिला इकाई की भी अध्यक्ष रही हैं। साल 2017 के हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर पालमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था , जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
