National/International

कोलाराडो के स्कूल में फायरिंग में एक छात्र की मौत, 8 जख्मी; दो हमलावर गिरफ्तार

पुलिस को हमलावरों के पास हैंडगन मिली, एक के स्कूल में छिपे होने का शक
हमलावरों ने दो क्लासरूम में घुसकर छात्रों पर फायरिंग की, स्कूल में करीब 1850 छात्र
वॉशिंगटन. अमेरिका के कोलाराडो स्थित स्कूल में घुसकर दो से तीन हमलावरों ने मंगलवार को अंधाधुंध गोलियां चलाईं। घटना डेनवर शहर से 24 किलोमीटर दूर एसटीईएम स्कूल में हुई। इसमें 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि 8 छात्र जख्मी हो गए। 20 साल पहले भी इसी इलाके के स्कूल में दो नाबालिग बंदूकधारियों ने 13 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
डगलस काउंटी के शेरिफ टोनी स्पुरलॉक ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे की है। क्लासरूम में फायरिंग करने वाले दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। एक के स्कूल में छिपे होने का शक है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक हैंडगन मिली है। एक का नाम डेवन एरिक्शन है और दूसरा नाबालिग है। स्कूल में करीब 1850 छात्र पढ़ाई करते हैं।
पिछले हफ्ते यूनिवर्सिटी में फायरिंग हुई थी
अमेरिका में हमलावर कई स्कूल और कॉलेजों को निशाना बना चुके हैं। पिछले हफ्ते ही यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना मे हुई गोलीबारी मे दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, चार लोग घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *