National/International

एयरहोस्टेस ने 31 यात्रियों की जान बचाई, जलते विमान से उन्हें धक्का देकर बाहर किया

एयरहोस्टेस ने बताया- यात्री अपना सामान साथ ले जाने की वजह से विमान से बाहर निकलने में देरी कर रहे थे
उन्होंने कहा- मुझे कुछ समझ नहीं आया, यात्रियों को तेजी से बाहर निकालना मेरा मकसद था
विमान में 78 यात्री सवार थे, जिसमें से 2 बच्चे समेत 41 की मौत हो गई
मॉस्को (रूस). मॉस्को के शेरेमेटयेवो एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में एक एयरहोस्टेस की वजह से 31 यात्रियों की जान बच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हालात बेहद खराब थे। विमान के पिछले हिस्से में आग लगने और धुआं होने की वजह से यात्री परेशान और बेहद घबराए हुए थे। जैसे ही विमान रुका एयरहोस्टेस तात्याना कसाटकिना ने तेजी दिखाते हुए यात्रियों की कॉलर पकड़ी और धक्का देकर विमान के बाहर कर उनकी जान बचाई। इस हादसे में 41 यात्रियों की मौत हो गई।
किक मारकर दरवाजा खोला
34 साल की तात्याना ने बताया, “जैसे ही विमान रुका मैंने दरवाजे को किक मारकर खोला और उन यात्रियों को जबरन विमान से निकाला जो अपने बैग या दूसरे सामान लेने की वजह से इमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकलने में देरी कर रहे थे। मैंने पीछे से यात्रियों की कॉलर पकड़ा और धक्का देना शुरू कर दिया। हम जल्द से जल्द से विमान खाली करना चाहते थे, क्योंकि पिछला हिस्सा आग की वजह से नष्ट हो चुका था। आग हमारी ओर बढ़ रही थी। काला धुआं बढ़ता जा रहा था।”
इस हादसे में बचे यात्रियों ने तात्याना की तारीफ की। उन्होंने बताया कुछ यात्रियों ने उनके लगेज के लिए आपातकालीन निकासी को प्रभावित किया। एयरहोस्टेस ने सही वक्त पर तेजी से फैसला लिया और हमारी जान बचाई। दिमित्री ख्लेबनिकोव ने बताया कि नया जीवन देने के लिए मैं भगवान और एयरहोस्टेस का शुक्रिया अदा करता हूं। जब विमान के अंदर अंधेरा,आग और धुआं था तब एयरहोस्टेस हमारे साथ रही।”
air
विमान में टेकऑफ के बाद ही आग लग गई थी
रूसी एयरलाइन एयरोफ्लोट के सुखोई सुपरजेट में रविवार को टेकऑफ के बाद अचानक आग लग गई। जैसे ही पायलट को पता चला, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के लिए आते विमान के पिछले हिस्से से ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखी गईं।
लैंडिंग के तुरंत बाद यात्रियों को तेजी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बेहद नुकसान हो चुका था। 2 बच्चों समेत 41 लोगों की मौत चुकी थी। 9 लोग जख्मी हुए। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। विमान में पांच क्रू मेंबर समेत 73 यात्री सवार थे। यह फ्लाइट मॉस्को से मुरमांस्क जा रही थी।
बिजली गिरने से हुआ हादसा
रूसी मीडिया के मुताबिक, हादसा आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हुआ। उधर, तात्याना ने बताया कि टेकऑफ के वक्त तेज ओलावृष्टि हो रही थी। हमें बाहर तेज आवाज सुनाई दे रही थी। फिर धमाका हुआ। उसके बाद काला धुआं दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *