National/International

गुजरात / 4 महिला अफसरों ने जंगल में डेढ़ किमी पैदल चलकर अपराधी को पकड़ा, रात में चलाया ऑपरेशन

  • बदमाश जुसब अल्ला रखा सांध पर 15 हत्याओं का आरोप है, 3 महीने से इसे पकड़ने की कोशिश हो रही थी
  • सांध अपराध करने के बाद जंगल में छिप जाता था, ट्रैस न हो इसके लिए मोबाइल भी साथ नहीं रखता था
    अहमदाबाद. गुजरात एटीएस की चार महिला अफसरों ने जंगल में आधी रात को डेढ़ किमी पीछा कर ऐसे आरोपी को पकड़ा, जिस पर 15 लोगों की हत्या का आरोप है। बदमाश जुसब अल्ला रखा सांध वारदात को अंजाम देकर जंगल में छिप जाता। उसे कोई ट्रैस न कर सके, इसलिए मोबाइल फोन अपने साथ नहीं रखता था। जंगल में एक से दूसरी जगह जाने के लिए घोड़ी का इस्तेमाल करता था।
    महिला अफसर संतोक बेन, नितमिका, अरुणा बेन और शकुंतला बेन ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। संतोक बेन ऑडेदरा ने बताया कि अपराधी जुसब को पकड़ने की तैयारी तीन महीने से चल रही थी। बोटाद के जंगलों में उसकी मूवमेंट की जानकारी एटीएस में जिग्नेश अग्रावत को मिली थी। इसके बाद मुझे, अरुणाबेन गामित, नितमिका गोहिल, शकुंतलाबेन और जिग्नेश अग्रावत को यह टास्क सौंपा गया।
    रात में उसके ठिकाने के पास बैठे रहे
    संतोकबेन ने बताया, “मुखबिर द्वारा बताई गई जगह तक पहुंचने के लिए डेढ़ किमी पैदल चलना पड़ा। ऑपरेशन की गोपनीयता के लिहाज से गाड़ी में वहां जाना सही नहीं था। फिर भी आरोपी को भनक लग गई थी कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है। इसलिए हम उसके ठिकाने के पास पहुंचकर छिपकर बैठ गए। हमने सुबह तक उसके बाहर निकलने का इंतजार किया। जैसे ही वह बाहर निकला, हमने उसे पकड़ लिया।”
    एटीएस ने बताया कि सांध का पूरे सौराष्ठ में आतंक था। इसके खिलाफ जबरन वसूली, हत्या और मारपीट के कई केस चल रहे हैं।
    एटीएस प्रमुख हिमांशु शुक्ला ने बताया कि पुलिस महकमे में सभी को बहादुरी साबित करने का मौका मिलता है। हमने महिला टीम पर भरोसा जताया। सफलता के लिए उन्हें बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *