बफे ने बताया कि उनकी कंपनी ने अमेजन के शेयर खरीदे हैं, रेग्युलेटरी फाइलिंग में पूरी जानकारी देंगे
बफे के ऐलान से अमेजन के शेयर में 3% तेजी आई, इस साल 27% चढ़ चुका
बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन बफे की नेटवर्थ 89.8 अरब डॉलर, अमेजन के बेजोस की नेटवर्थ 118 अरब डॉलर
ओमाहा (यूएस). बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और मशहूर निवेशक वॉरेन बफे (88) का कहना है कि उन्होंने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को कमतर आंका था। बफे ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी ने अमेजन के शेयर खरीदे हैं। इसी महीने रेग्युलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही कहा कि वो अमेजन के फैन हो गए हैं। कंपनी के शेयर खरीदने में देरी करना उनकी गलती थी।
अमेजन का मार्केट कैप 966.2 अरब डॉलर, बेजोस दुनिया में सबसे अमीर
बफे के ऐलान के बाद शुक्रवार को अमेजन में 3.24% तेजी आई। शेयर 1,962.46 डॉलर पर बंद हुआ। अमेजन के शेयर में इस साल 27% तेजी आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप 966.2 अरब डॉलर है। पिछले साल यह 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े अमीर हैं। उनकी नेटवर्थ 118 अरब डॉलर है।
टेक कंपनियों से दूर रहे वॉरेन बफे
बफे दुनियाभर की कंपनियों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं। आईबीएम में किए निवेश को छोड़कर उन्होंने टेक्नोलॉजी कंपनियों के शेयरों से दूरी बनाए रखी। उनका कहना था कि वो इन कंपनियों के प्रोडक्ट और बाजार को अच्छी तरह नहीं समझते। बफे की कंपनी ने 2011 में आईबीएम में 10 अरब डॉलर का निवेश किया था। घाटे की वजह से उन्होंने 2018 में आईबीएम के ज्यादातर शेयर बेच दिए। 2016 में बर्कशायर हैथवे ने एपल के शेयर खरीदे जिनकी मौजूदा वैल्यू 50 अरब डॉलर से ज्यादा है।
एक हेल्थ वेंचर में बर्कशायर अमेजन और जे पी मॉर्गन चेज बैंक के साथ पार्टनर भी है। तीनों मिलकर एक स्वतंत्र कंपनी तैयार कर रहे हैं जो अमेरिका में इनके कर्मचारियों को सस्ती हेल्थकेयर सर्विसेज मुहैया करवाएगी।
