Entertainment National/International

जावेद अख्तर को करणी सेना की धमकी, कहा 3 दिन में माफी मांगो, वरना घर में घुसकर मारेंगे

भोपाल में लोकतंत्र का पर्व और जावेद अख्तर से संवाद नामक कार्यक्रम में दिया था बयान
बॉलीवुड डेस्क. भोपाल में एक इवेंट के दौरान गीतकार जावेद अख्तर ने बुर्के और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने का विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद करणी सेना जावेद से खासी नाराज है। महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी कर 3 दिन में जावेद से माफी मांगने कहा है। अगर जावेद ऐसा नहीं करते हैं तो करणी सेना ने उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी दी है।

वीडियो जारी कर दी धमकी
एंटरटेनमेंट वेबसाइट स्पॉट बॉय की खबर के अनुसार महाराष्ट्र करणी सेना द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें जीवन सिंह सोलंकी कह रहे हैं-अपनी मर्यादा समझो। राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर अंगुली नहीं उठाए। मैं जावेद अख्तर को कहना चाहता हूं कि तीन दिन के अंदर इस बयान पर माफी मांग लें। नहीं तो करणी सेना का विरोध झेलने तैयार रहें। करणी सेना इस तरह के लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है।
कहा – घर में घुसकर मारेंगे
संजय लीला भंसाली का हवाला देते हुए जीवन सिंह ने कहा- भंसाली साहब से पूछ लेना कि करणी सेना किस तरीके से जवाब देती है। अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने अंगुली उठाई तो उसकी आंख बाहर निकालने की करणी सेना हिम्मत रखती है। ये ध्यान रखना जुबान खींच लेंगे हम, 3 दिन का समय दे रहे हैं। माफी नहीं मांगी तो घर के अंदर घुसकर मारेंगे।
यह था जावेद का बयान
इवेंट के दौरान जावेद ने श्रीलंका आतंकी हमले के बाद बुर्के पर हुए बैन पर यह बात कही थी। जावेद ने शिवसेना द्वारा उठाई गई मांग के लिए कहा था- श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढंकने पर प्रतिबंध लगा है। अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए। मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *