National/International

जेडीएस के 2 नेताओं समेत 6 भारतीयों की मौत: मृतक संख्या 290 हुई, कोलंबो एयरपोर्ट के पास पाइप बम मिला

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर चर्चों और होटलों में 8 धमाके हुए थे
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने कहा- जेडीएस के 7 नेताओं का दल कोलंबो गया था, 2 नेता लापता
बाद में 2 नेताओं हनुमंतारायप्पा और रंगप्पा के हमलों में मारे जाने की पुष्टि हुई, अब तक 24 संदिग्ध गिरफ्तार
कोलंबो. श्रीलंका में रविवार को चर्चों और होटलों में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 पहुंच गई है। मृतकों में जेडीएस के दो नेताओं समेत छह भारतीय शामिल हैं। कुल 33 विदेशी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 24 संदिग्धाें को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार देर रात पुलिस को कोलंबो एयरपोर्ट के पास छह फीट लंबा पाइप बम मिला। इसे एयरफोर्स ने डिफ्यूज कर दिया।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा था कि जेडीएस के सात नेताओं का दल कोलंबो गया था इनमें से दो लापता हैं। बाद में 2 नेताओं हनुमंतारायप्पा और रंगप्पा के हमलों में मारे जाने की पुष्टि हुई।
स्थानीय स्तर पर बना था बम
एयरफोर्स के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेविरत्ने ने बताया कि एयरपोर्ट पर मिला आईईडी स्थानीय स्तर पर बना था। बम के मिलने के बाद एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की एयरलाइन कंपनियों ने भी कड़ी सुरक्षा जांच के चलते यात्रियों को फ्लाइट के उड़ान भरने से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। साथ ही ट्वीट कर घटना की कड़ी निंदा की। मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ संवेदना जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *