प्रियंका चतुर्वेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेताओं ने हंगामा किया था
चतुर्वेदी की सिफारिश पर मथुरा के 8 पार्टी नेताओं को सस्पेंड किया गया था
नई दिल्ली. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पार्टी प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा करने वाले 8 नेताओं को बहाल कर दिया है। प्रियंका ने इस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट किया, ”कांग्रेस में अपना खून-पसीना बहाने वालों से ऊपर गुंडों को तरजीह दी गई। इससे दुखी हूं। जिन लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके और धमकी दी। ऐसे लोगों पर कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।” प्रियंका ने मथुरा में राफेल डील पर प्रेस कॉन्फेंस की थी। हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन 15 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिफारिश पर कार्रवाई वापस ले ली गई।
