दंतेवाड़ा/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है। भाजपा विधायक के काफिले पर नक्सलियों ने IED से ब्लास्ट किया है। इसमें भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। वहीं 5 सीआरपीएफ जवानों भी शहीद हो गए। बुलेप्रूफ गाड़ियों पर नक्सलियों ने हमला किया है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी पी सुंदरराज ने पुष्टि की है नक्सली हमले में भीमा मंडावी की मौत हो गई है। डीजी ने कहा कि यह धमाका काफी जोरदार था। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोंदेकला में एक चुनावी सभा छोड़कर अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।
11 अप्रैल को बस्तर में लोकसभा का चुनाव
बस्तर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को है। इससे पहले नक्सलियों ने धमाका किया है। सूत्रों के मुताबिक इस ब्लास्ट में काफिले में मौजूद एक गाड़ी के चिथड़े उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एंटी लैंडमाइंस बिछाकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
आसपास के गांवों तक गई आवाज
घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग की है। विधायक अपने समर्थकों के साथ इस मार्ग से गुजर रहे थे उसी दौरान श्यामगिरी के पास नक्सलियों ने धमाका किया। ब्लास्ट के बाद विधायक भीमा मंडावी का काफिला फंसा हुआ था। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज आस-पास के इलाके तक सुनाई दी।
