आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कल्याण सिंह के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र लिखेगा आयोग
दूरदर्शन और निजी चैनलों के गलत इस्तेमाल पर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची

नई दिल्ली. राफेल डील पर लिखी किताब की रिलीज पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को रोक लगाई। चेन्नई स्थित भारती पब्लिशिंग हाउस से इसकी प्रतियां भी जब्त कर ली गईं। किताब का शीर्षक ‘राफेल: लॉन्ड्रिंग ऑफ द नेशन’ है, इसे एस विजयन ने लिखा है। अधिकारियों के मुताबिक, अगर किसी किताब में संवेदनशील जानकारियां हैं तो इसका विमोचन करना नियमों के खिलाफ है। इसके संपादक पीके राजन ने कहा कि किताब में पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारियां ही शामिल हैं। हमने पहले भी चुनाव को लेकर कई किताबें छापी हैं। पता नहीं इस बार क्यों आयोग और सरकार को आपत्ति है।
