समय दर्शन:- यूपी के बलिया जिले के बेल्थरा रोड स्थित जीएमएएम (गांधी मोहम्मद अली मेमोरियल) इंटर कॉलेज में वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने को लेकर उपजे विवाद के बाद सोमवार को छात्रों के साथ कॉलेज के बाहर मारपीट हो गई। मारपीट में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद तनाव के मद्देनजर कॉलेज में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इस घटना से बलिया का माहौल गरमा गया है।

बलिया: जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में भारत माता की जय बोलने पर पाबंदी है। इतना ही नहीं भारत माता की जय बोलने वाले छात्र को मुर्गा बनाया जाता है। 7 दिसंबर को इसी स्कूल में एक छात्र को वंदेमातरम और भारत माता की जय नारे लगाने के लिए सजा पर उसे मुर्गा बनाया गया।
ये है मामला
बलिया जिले के बिल्थरा रोड में स्थित मानस मंदिर नामक सामाजिक संस्था के प्रबंधक शिव कुमार जायसवाल ने समिति के पदाधिकारियों के साथ जी एम ए एम इंटर कॉलेज, बिल्थरा रोड का दौरा किया। इस दौरे के दौरान विद्यालय के शिक्षक व छात्रों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान विद्यालय के अर्थ शास्त्र के अध्यापक संजय पांडेय ने बताया कि उनके विद्यालय में वन्देमातरम व भारत माता की जय बोलने पर पाबंदी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में यदि कोई छात्र गलती से प्रार्थना के समय राष्ट्र गान के उपरान्त भारत माता की जय बोल देता है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि एक छात्र ने प्रार्थना के समय भारत माता की जय बोल दी तो उसे कक्षा में खड़ा करके मुर्गा बनाया गया।

