अपना वोट डालने के बाद झालावाड़ में राजे ने शुक्रवार को कहा कि यादव ने न सिर्फ उन्हें बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है.
समय दर्शन:- राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने एनसीपी नेता शरद यादव द्वारा मोटापे को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई है. अपना वोट डालने के बाद झालावाड़ में राजे ने शुक्रवार को कहा कि यादव ने न सिर्फ उन्हें बल्कि सभी महिलाओं का अपमान किया है. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे को उन्हीं के ‘गढ़’ में चुनाैती देने वाले, कौन हैं मानवेंद्र सिंह?
राजे ने कहा, ‘सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि भविष्य में उदाहरण पेश करने के लिए भी चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए. मैं इससे अपमानित महसूस करती हूं मुझे लगता है कि महिलाओं का अपमान हुआ है.’
राजे ने आगे कहा कि, ‘मुझे इस बात से काफी झटका लगा है कि इस तरह के अनुभवी और एक ऐसे नेता जिसके हमारे परिवार के साथ इतने गहरे संबंध हैं उसने ऐसा कहा. ये आज के युवाओं के लिए अच्छा उदाहरण नहीं पेश करेगा.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी इस तरह की भाषा का प्रयोग कभी नहीं करती है.

5 बार सांसद, 4 बार विधायक और 2 बार CM बन चुकी हैं वसुंधरा राजे, पढ़ें- पूरी प्रोफाइल
