National/International

तेलंगाना के सियासी रण में पीएम मोदी, कांग्रेस और टीआरएस पर साधा निशाना

समय दर्शन:- चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस और टीआरएस के बीच अघोषित गठबंधन को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तेलंगाना के विकास और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

दक्षिण के राज्यों में पैर जमाने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए तेलंगाना विधानसभा का चुनाव एक बड़ा अवसर है। प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के चुनावी रण में उतरे। निशाने पर राज्य की सरकार और कांग्रेस रही। पीएम ने कहा जिस तरह से कांग्रेस परिवारवाद में फंसी है उसी तरह तेलंगाना राष्ट्र समिति भी परिवारवाद में फंस गई है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव कांग्रेस के तौर तरीकों से चल रहे हैं लेकिन वक्त अब बदल गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की बदहाल स्थिति के लिए भी राज्य की टीआरएस सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा राज्य बनने के बाद बड़े-बड़े सपने दिखाये गये थे लेकिन हालात ये है कि राज्य में लोगों को बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी के लिए भी तरस रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी रैली महबूबनगर में की। उन्होंने महबूबनगर में हो रहे पलायन पर सवाल खड़ा करते हुए राज्य की टीआरएस सरकार पर एक के बाद एक हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की लड़ाई किसी एक परिवार को खुश करने के लिए नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की बर्बादी के लिए चंद्रशेखर राव सीधे जिम्मेदार है जिन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सानिध्य में काम किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गरीबों और किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये वही लोग हैं जिन्होंने 70 साल में आप लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करने के अलावा कुछ नहीं किया। पीएम ने राज्य में सत्तारूढ़ दल पर जातिवाद की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विकास के लिए तेलंगाना बना, अन्याय के खिलाफ लड़ते-लड़ते इसका गठन हुआ लेकिन टीआरएस की सरकार ने आकर यहां और भी अन्याय शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *