समय दर्शन:- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जनता दरबार में उस वक्त खलबली मच गई, जब एक मौलवी वहां जेब में जिंदा कारतूस लेकर पहुंच गया। घटना आज सुबह की ही बताई जा रही है। मौलवी के जेब से कारतूस मिलने से मौके पर खलबली मच गई है। हालांकि मौके पर मौजूद जवानों ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए शख्स का नाम इमरान है। उसने पूछताछ में बताया कि उसने मस्जिद के दान में कारतूस मिले थे जिसे उसने अपने पर्स (वॉलेट) में रख लिया था मगर वो उसे बाद में वो उसे वहां से निकालना भूल गया। बता दें कि 20 नवंबर की दोपहर सीएम अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली सचिवालय में अपने चेंबर से बाहर निकल रहे थे तभी एक शख्स ने अचानक आकर उनके पांव छूने की कोशिश की और इस दौरान उनपर मिर्च पाउडर फेंक दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की में केजरीवाल का चश्मा टूट गया था।


