National/International

पाकिस्तान का नाम एफएटीएफ की ग्रे सूची में

पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने के वित्तीय निगरानी संस्था के फैसले का भारत ने किया स्वागत। पाकिस्तान ने अगर नहीं माने ग्रे सूची के नियम तो किया जा सकता है ब्लैक लिस्ट।

भारत ने आतंकवाद रोधी वित्तीय निगरानी संस्था के फ़ैसले का स्वागत किया है। वित्‍तीय कार्रवाई बल ने आतंकवादियों पर लगाम लगाने और लश्‍कर-ए-तैयबा, जमात उद दावा और जैश-ए – मोहम्‍मद जैसे आतंकवादी गुटों को आर्थिक मदद रोकने में विफलता के लिए पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट यानी संदिग्‍ध देशों की सूची में डाल दिया है।

यह निर्णय पाकिस्तान द्वारा उसे ब्लैक लिस्ट करने से बचने के लिए करीब 15 महीने पहले मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा और उसके सहयोगी गुटों सहित आतंकवादी दलों को की जा रही फंडिंग को रोकने के लिए एफएटीएफ को 26 बिंदुओं की व्यापक कार्रवाई योजना प्रस्तुत करने के बाद आया है। पाकिस्‍तान ने इससे बचने के लिए 26 सूत्री कार्य योजना पेश की थी और अतंर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय प्रहरी के निर्णय को टालने के लिए पूरे कूटनीतिक प्रयास किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *