जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की है। एक सहायक कमांडेंट समेत सीमासुरक्षा बल के चार जवान शहीद होने की खबर है, गोलीबारी में पांच अन्य भी घायल हुए हैं। फायरिंग अभी भी जारी है, जिसका बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कल रामगढ़ में भारी गोलाबारी की, जिसमें एक सहायक कमांडेंट समेत सीमासुरक्षा बल के चार जवान शहीद हो गए। गोलाबारी में पांच अन्य घायल भी हुए हैं। हांलाकि भारत की ओर से सीमासुरक्षा बल के जवान पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है।
