पीएम मोदी ने आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा का आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी ने आज एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। गौरतलब है कि भारत समुद्री क्षेत्र में नियम क़ानून सम्मत व्यवस्था बनाने और सभी देशों को समान अवसर देने का पैरोकार रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र से संबंधित चुनौतियों के निपटारे के लिए सामूहिक और समन्वित प्रयासों का आह्वान भारत करता रहा है। अमेरिका ने हाल ही में पेसिफिक कमांड का नाम बदलकर उसके साथ भारत का नाम जोड़ दिया था। अमेरिकी सेना की इस महत्वपूर्ण कमान का अब नया नाम यूएस-इंडो पैसिफिक कमांड हो गया है। इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बाद पीएम मोदी की मैटिस से ये मुलाकात और भी अहम हो जाती है।
प्रधानमंत्री आज सिंगापुर में राष्ट्रीय ऑर्किड उद्यान और चुलिया मस्जिद का दौरा करेंगे। वे सिंगापुर के प्राचीन हिन्दू मंदिर श्री मरियम्मन मंदिर भी देखने जाएंगे। इसके बाद वे भारतीय विरासत केन्द्र घूमने जाएंगे जिसमें सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों की संस्कृति, विरासत और इतिहास को प्रदर्शित किया गया है। भारत के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमन्त्री चांगी नौसैनिक अड्डा जाएंगे जहां वह भारतीय नौसैनिक जहाज आईएनएस सतपुड़ा का दौरा करेंगे और भारतीय नौसेना तथा रॉयल सिंगापुर नेवी के अधिकारियों और नाविकों के साथ संवाद करेंगे।
