आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर, क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी-फिच ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर 7.3 प्रतिशत और अगले साल 7.5 प्रतिशत रहने का जताया अनुमान


क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी-फिच ने भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष के दौरान सात दशमलव तीन प्रतिशत और अगले वर्ष साढ़े सात प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए दूसरी तिमाही के रेटिंग अनुमान में फिच ने कहा है कि भारत में वस्तु और सेवा कर लागू होने से उत्पन्न कठिनाई अब दूर हो गई हैं। साथ ही बाजार में मुद्रा का प्रवाह भी नोटबंदी से पहले की अवस्था में आ गया है।