आयकर विभाग ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम, पुत्र कार्ति और दो अन्य परिजनों के खिलाफ आरोप पत्र किया दाखिल।चिदंबरम परिवार पर ब्रिटेन तथा अमरीका में अपनी करोड़ों रुपये की अचल सम्पत्ति कीजानकारी नहीं देने का है आरोप।
आयकर विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 चार्जशीट दाखिल की हैं, आयकर विभाग ने कल चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, पत्नी नलिनि और बहू श्रीनिधिके खिलाफ ब्लैक मनी ऐक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की। चिदंबरम एवं उनके परिवार पर विदेशी संपत्ति का खुलासा न करने को लेकर यह याचिका दाखिल की गई है चेन्नई की विशेष अदालत में दायर आरोपपत्र में इन लोगों पर ब्रिटेन तथा अमरीका में अपनी करोड़ों रुपये की अचल सम्पत्ति की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया गया है।
