एशियाई विकास बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की सात प्रतिशत से अधिक की विकास दर को शानदार बताते हुए कहा, अगर इसी गति से होता रहा विकास तो एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था हो जाएगी दोगुनी।
एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद विकास दर सात प्रतिशत से भी अधिक होने का अनुमान है। संस्था ने कहा कि मौजूदा विकास दर काफी शानदार है और अगर इसी गति से विकास होता रहा तो एक दशक के भीतर भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दोगुनी हो जायेगा। सावदा ने कहा है कि भारत को आठ प्रतिशत विकास दर हासिल करने की बजाय आय में असमानता को कम करने तथा घरेलू मांग में बढ़ोतरी पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
एडीबी का अनुमान है कि भारत 2018-19 में 7.3 फीसदी और 2019-20 में 7.6 फीसदी की विकास दर के साथ एशिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
