इस साल साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा। इस बारे में आज स्टॉकहोम में एक साप्ताहिक बैठक में फैसला किया गया कि यौन उत्पीड़न और वित्तीय अपराधों के घोटालों के आरोप लगने के बाद अकादमी विजेता चुनने की स्थिति में नहीं है।
दरअसल, फ्रेंच फोटोग्राफर जौं क्लोड अरनॉल्ट के कथित यौन दुराचार को लेकर स्वीडिश अकादमी आलोचनाओं के घेरे में है। पिछले साल नवंबर में कुछ महिलाओं ने ‘मी टू’ आंदोलन के माध्यम से अरनॉल्ट पर यौन हमला व उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। हालांकि अरनॉल्ट ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
