राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने की अध्यक्षता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने वाली राष्ट्रीय समिति की दिल्ली में पहली बैठक हुई। उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री हैं इस समिति के सदस्य हैं।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए बनाई गई राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक की आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द अध्यक्षता करेंगे। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा समिति के सदस्य है।
इसके अलावा कई अन्य वरिष्ठ नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी समिति में शामिल हैं। समिति को 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कार्यक्रम और दिशानिर्देश तैयार करने का अधिकार दिया गया है। सरकार ने इसके लिए एक सौ पचास करोड़ रूपये निर्धारित किये हैं। समिति समारोह आयोजित करने के लिए तिथि का फैसला करेगी। संस्कृति मंत्रालय इन आयोजनों की नोडल एजेंसी है।
