शाहज़ार रिज़वी बने एयर पिस्टल में विश्व के नंबर वन निशानेबाज़। साउथ कोरिया के चांगवोन में वर्ल्ड कप शूटिंग में रिज़वी ने जीता था सिल्वर मेडल।

भारत के निशानेबाज शहजार रिजवी विश्व एयर पिस्टल में विश्व के नंबर वन निशानेबाज बन गये है। शहजार ने हाल ही में आईएसएसएफ विश्व कप में भारत के लिए पहला पदक जीता था। उन्होने 2017 में राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। शहजार ने 2009 से अपने निशानेबाजी करियर की शुरूआत की थी और बेहद कम वक्त में उन्होने यह सफलता हासिल की।

