जोधपुर की एक अदालत अगस्त 2013 में एक नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार के मामले में आसाराम के खिलाफ़ आज सुनाएगी फैसला, राजस्थान और दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

जोधपुर की एक अदालत अगस्त 2013 में एक नाबालिक के साथ बलात्कार के मामले में आसाराम के खिलाफ आज फैसला सुनाएगी. इस फैसले को ध्यान में रखते हुए जोधपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई और साथ ही निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गई है. इस मामले में कोर्ट यदि आसाराम सहित 4 अन्य आरोपितों को दोषी करार देती है तो उन्हे अधिकतम 10 साल तक के कारावास की सजा सुनाई जा सकती है। आज आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने राजस्थान , गुजरात और हरियाणा सरकारों से सुरक्षा बढ़ाने और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने को कहा है।