प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में लंदन पहुंचे, ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री थेरेसा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम, लंदन में राष्ट्रमण्डल देशों के शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक में भी होंगे शामिल।

अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन पहुंच गये हैं। हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी की आगवानी की। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई।
पीएम मोदी अपने ब्रिटेन यात्रा को दौरान न केवल ब्रिटेन के साथ आपसी रिश्तों को नये शिखर पर ले जाने के लिए वार्ताएं करेंगे बल्कि राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। पीएम ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के अलावा ब्रिटेन की महारानी से भी भेंट करेंगे। लंदन में पीएम की यात्रा के दौरान इस बार भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद का एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है । बुधवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शीर्षक है ”भारत की बात, सबके साथ”।
