अल्जीरियाई की सैनिक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आग में जलकर हुआ खाक, 257 लोगों की मौत, मरने वालों में अधिकांश सेना के जवान और उऩके परिवार के लोग।
अल्जीरिया में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बुधवार को एक सैन्य परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 257 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 क्रू मेंबर्स के अलावा अन्य यात्रियों में अधिकांश सैनिक और उनके परिजन शामिल हैं। विमान ने बॉफरिक सैन्य बेस से बेचर सैन्य अड्डे के लिए उड़ान भरी थी।
दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि विमान किन वजहों से क्रैश हुआ इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। सोवियत डिजाइन आईआई-76 सैन्य परिवहन विमान ऐसे कृषि क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जहां कोई रिहाइश नहीं है। यह विमान दक्षिणी पश्चिमी अल्जीरिया से बेछार जा रहा था।
अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ सेना प्रमुख ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया है. चार साल पहले अल्जीरिया में सेना के लोगों और उनके परिवारवालों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 77 लोगों की मौत हुई थी.
