पंजाब नेशनल बैंक में घोटाले में भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी। बैंक की विदेशी शाखाओं के अधिकारियों के साथ भी सीबीआई कर रही है लगातार पूछताछ।
पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपए का घोटाला करने वाले नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। यह फैसला पंजाब नेशनल बैंक मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने लिया है। इससे पहले नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का भारतीय पासपोर्ट भी रद्द हो चुका है।
गौरतलब है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रान्च के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया। फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग यानी एलओयू के जरिए पैसों की निकासी की गई। इस मामले की जांच ईडी और सीबीआई और जैसी एजेंसियां कर रही हैं।
