गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मध्यावधि मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अज़रबैजान की राजधानी बाकू में हैं.
सुषमा स्वराज ने बुधवार को अजरबैजान के विदेश मंत्री अल्मार मैमादियारोफ के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े तमाम द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में अज़रबैजान एक भरोसेमंद सहयोगी बन सकता है.
