अमेरिका में एच वन बी वीज़ा के लिए आवेदन की बेहद कड़ी प्रक्रिया शुरू। भारतीय आईटी कंपनियों के लिए बेहद अहम इस वीजा के लिए अमेरिकी प्रशासन ने रखीं है कड़ी शर्तें.
अमेरिका में डॉनल्ड ट्रम्प प्रशासन की जांच के बीच एच वन बी वीज़ा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। वीज़ा का कार्य देख रहे अमरीका के नागरिकता और आव्रजन सेवा विभाग ने इस बात के संकेत दिए हैं कि छोटी से छोटी गलती को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अमेरिका में एक अक्तूबर से शुरू होने वाले नये वित्तीय वर्ष 2019 के लिये यह आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। एच1 बी वीजा एक गैर- प्रवासी वीजा है, जो विदेशी कर्मचारियों को अमेरिका में काम करने की इजाजत देता है।
आईटी कंपनियां इस वीजा पर बहुत अधिक निर्भर हैं और हर साल भारत और चीन जैसे देशों से हजारों कर्मचारियों को इस वीजा के जरिये नौकरियां मिलती हैं।
