दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तीन अन्य आप नेताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मानहानि के मामले में मांगी माफी। दोनों पक्षों की मामले को निपटाने की संयुक्त याचिका पर आज अदालत करेगी विचार।
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के 4 वरिष्ठ नेताओं, संजय सिंह, आशुतोष औऱ राघव चड्ढा ने भाजपा नेता और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है। सभी नेताओ ने संयुक्त रूप से चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है। आपराधिक मानहानि मामले में सुलह की मंशा से दोनों पक्षों की तरफ से कल दिल्ली की अदालत में संयुक्त याचिका दाखिल की गई। आज अदालत दोनों की याचिका पर विचार करेगी।
