अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर जंग हुई और तेज। अमेरिका के प्रतिबंधों के जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आयात होने वाले 121 उत्पादों पर लगाया भारी शुल्क।

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार तेज़ होता जा रहा है। अमेरिका की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में अब चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले मीट, फलों समेत 121 उत्पादों पर भारी शुल्क लगा दिया है। चीन ने ये कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर नए टैक्स को मंजूरी देने के बाद की है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नया शुल्क आज से लागू हो जाएगा। चीन का कस्टम टेरिफ कमिशन अमेरिका से आयात होने वाली आठ चीजों पर नया शुल्क लगा रहा है जिसमें पोर्क पर 25 फीसदी टैक्स भी शामिल है। इसके अलावा चीन, अमेरिका से आयात होने वाली 120 वस्तुओं पर भी 15 फीसदी टैक्स लगा रहा है।

