सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शुरू की जांच। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, इस मामले के दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही।
CBSE की 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में इन दोनों विषयों के पेपर लीक होने की ख़बरें सामने आईं थीं। बोर्ड ने कहा है कि इन पेपरों की परीक्षा तिथि और अन्य ब्यौरा सी.बी.एस.ई. की वेबसाइट पर अगले सप्ताह तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बीच, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है।

