नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। मगर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है। लोकसभा और राज्यसभा स्पीकर की चेतावनियों के बावजूद विपक्ष के रुख में बदलाव नहीं आया है।

आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं। वित्त विधेयक 2018 को भी मुद्दा बनाया जा सकता है, जिसे सरकार ने बुधवार को बिना किसी चर्चा के लोकसभा में पास कर दिया। विपक्ष ने इसका जोरदार विरोध किया और आज भी इस पर हंगामा हो सकता है। पार्टियों ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। पिछले कई सालों में यह पहली बार हुआ है, जब बिना किसी चर्चा के किसी बिल के पास कर दिया गया।
