इटली में रविवार को संसदीय चुनाव हो रहे हैं, जिसके तहत इटली के 945 संसद सदस्यों को चुना जाएगा. इसके साथ ही 630 सदस्यों वाले निचले सदन के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

इटली में माटेओ रेंजी के इस्तीफ़े के बाद दिसंबर, 2016 से कार्यवाहक सरकार चल रही है. इसलिए पूर्णकालिक सरकार के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. देश में नए चुनावी क़ानून बनने के बाद पहली बार मतदान हो रहा है. जिससे लोगों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है.
इस चुनाव में मुख्य मुक़ाबला तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके सिल्वियो बर्लुस्कोनी की पार्टी और सत्ता में आसीन वाम डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच है.
