National/International

जॉर्डन किंग लेंगे भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम की बैठक में हिस्सा

जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय भारत के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे नई दिल्ली, प्रोटॉकोल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर की अगवानी, जॉर्डन किंग सीईओ राउंड-टेबल कांफ्रेंस और भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम की बैठक में लेंगे हिस्सा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटॉकोल तोड़ते हुए भारत की यात्रा पर आये जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय का दिल्ली हवाईअड्डे पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जॉर्डन किंग आज नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक करेंगे। किंग अब्दुल्ला जॉर्डन के तकनीकी संस्थानों के साथ सहयोग के लिए आईआईटी दिल्ली का भी दौरा करेंगे।

साथ ही किंग अब्दुल्ला सीईओ राउंड-टेबल और भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम की बैठक में भी हिस्सा लेंगे। उनके इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा समेत कई अहम क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों के विस्तार पर बातचीत होगी। जॉर्डन किंग को दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *