सीरिया में सरकारी सेना की बमबारी में करीब 94 नागरिकों की मौत, सैकड़ों घायल। मृतकों में बड़ी संख्या में बच्चे।

सीरिया में सरकार समर्थित सेना और उसके सहयोगियों के लगातार हमलों में पिछले चौबीस घंटों में पूर्वी घौटा के क़बाइली क्षेत्रों में करीब 94 लोग मारे गए हैं। एक मानवाधिकार संगठन ने बताया है कि राजधानी दमिश्क के उप नगरीय इलाकों में हवाई हमलों को दौरान गिराये गए रॉकेट और बमों से सैकड़ों घायल भी हुए हैं।
इस बारे में सीरियाई सेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आयी है। ब्रिटेन आधारित मानवाधिकार संगठन ने बताया है कि राजधानी की पास स्थित एक मात्र बचे हुए अशांत क्षेत्र घौटा में ये हमले हुए है। इन हमलों में 14 बच्चे भी मारे गए हैं।

