वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी दो दिवसीय सउदी अरब यात्रा के दौरान आज 12वीं भारत-सउदी अरब संयुक्त आयोग बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। सउदी-भारत व्यापार परिषद का करेंगे उद्घाटन। जेटली ने सउदी किंग अब्दुल अज़ीज अल सउद से की मुलकात, दिवपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूती देने पर की चर्चा।
वित्त मंत्री अरूण जेटली आज सऊदी अरब के व्यापार और निवेश मंत्री डॉक्टर माजिद अल कसाबी के साथ बैठक में आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वित्त मंत्री ने कल रियाद में शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद से मुलाकात की।
बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने मौजूदा आपसी संबंधों और इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। जेटली रियाद में 12 वें भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए दो दिन की यात्रा पर कल सऊदी अरब पहुंचे। इसके अलावा वित्त मंत्री सऊदी-भारत व्यापार परिषद की बैठक में भी भाग लेंगे।
