भारत की यात्रा पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी आज नई दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोनों नेताओं के बीच विभिन्न आपसी और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। बाद में ईरानी राष्ट्रपति रूहानी उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से भी मुलाक़ात करेंगे।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी 3 दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। 2013 में पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा है। इस दौरान भारत और ईरान ‘आपसी हित’ के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
भारत और ईरान के बीच मजबूत आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध है। अब भारत अपनी वेस्ट एशिया पॉलिसी के तहत ईरान को अहम साथी बनाना चाहता है। 2016 में पीएम मोदी द्विपक्षीय यात्रा पर ईरान गए थे जहां दोनों देशों के बीच तब एक दर्जन समझौते हुए थे।
