ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी आज से तीन दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वे हैदराबाद में मुस्लिम बुद्धिजीवियों और धर्मगुरूओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।
अगस्त 2013 में पदभार संभालने के बाद यह उनकी भारत की पहली यात्रा होगी। राष्ट्रपति रूहानी कल ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद साप्ताहिक जलसे को संबोधित करेंगे। वे हैदराबाद में ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे जिसमें गोलकूंडा का कुतुब शाही मकबरा भी शामिल है।

राष्ट्रपति रूहानी शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान भारत और ईरान आपसी हित के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

