भारत दौरे पर आए
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है। नेतन्याहू ने इस दौरे में मोदी को एक तोहफ़ा भी दिया।
इसराइली प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को एक
जीप भेंट की। ये जीप कोई आम जीप नहीं है, बल्कि
मोबाइल वॉटर ट्रीटमेंट जीप है। इसकी मदद से समंदर के खारे पानी को मीठा और गंदे पानी को साफ़ कर पीने लायक बनाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने इस खास जीप को भारत-पाक सीमा पर स्थित बनासकांठा जिले के सुइगाम गांव के लोगों को समर्पित कर दिया। इस जीप के ज़रिए कैसे खारे पानी को मीठा किया जाता है, ये भी सुइगाम गांव से सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दिखाया गया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पिछले साल, जब मैं इसराइल दौरे पर गया था तो मुझे एक वाहन दिखाया गया था। ये वाहन गंदे पानी को साफ कर सकता था। वही वाहन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने मुझे तोहफे में दिया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास भेंट के लिए देश के लोगों की तरफ से इसराइली प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।